मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 835.06 अंक या 2.28 प्रतिशत के उछाल के साथ 37,388.66 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 244.70 अंक या 2.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,050.25 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर लाभ में रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए।

बजाज फिनसर्व रहा आज टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टीसीएस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा लाभ के साथ बंद हुए। टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए।

आर्थिक पैकेज मिला तो बाजार तेज

यूरोपीय शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुले। कोटक सिक्योरिटीज के पीसीजी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट संजीव जरबड़े ने कहा, 'यदि अमेरिका में कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा होती है तो बाजार को सहारा मिलेगा। इस स्तर से बाजार में कोई सुधार आता है तो निवेशक भविष्य में लांग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिए किसी अच्छे शेयर में इनवेस्टमेंट की तलाश में रहेंगे।'

कच्चा तेल 41.96 डाॅलर प्रति बैरल

मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 28 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.61 रुपये रही। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत तेजी के साथ 41.96 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,885.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk