मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत उछल कर 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत 11,449.25 अंक तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 7 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। दोपहर बाद कंपनी का बाजार मूल्य बढ़कर 14,66,589.53 करोड़ रुपये हो गया है। बुधवार को कंपनी ने अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।

एशियन पेंट्स भी गेनर लिस्ट में

रिलायंस ने 7,500 रुपये में इसके 1.75 प्रतिशत शेयर खरीदे हैं। आरआईएल के शेयर 8.45 प्रतिशत तक उछल कर रिकाॅर्ड ऊंचाई तक पहुंच गए। बीएसई में आरआईएल के एक शेयर 2,343.90 रुपये के हो गए। एनएसई में एक शेयर की कीमत 8.49 प्रतिशत उछाल के साथ 2,344.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके बाद गेनर लिस्ट में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल रहे।

कच्चा तेल 40.27 डाॅलर प्रति बैरल

दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों का कहना था कि घरेलू शेयर बाजार में आरआईएल की अगुआई में तेजी के साथ कारोबार हुआ। शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार में लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.27 प्रतिशत नीचे 40.27 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk