मुंबई (पीटीआई)। उत्साहजनक शुरुआत न होने के बावजूद 30 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर बाद से बढ़कर 34,208.05 अंक पर बंद हुआ। इसमें 700.13 अंक या 2.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 210.50 अंक या 2.13 प्रतिशत उछल कर 10,091.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। कारोबार के दौरान इसके शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए।
बजाज फाइनेंस के बाद कोटक बैंक टाॅप गेनर
बजाज फाइनेंस के बाद सेंसेक्स पैक की गेनर सूची में कोटक बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, भारतीय एयरटेल, टीसीएस, ओएनजीसी और मारुति टाॅप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे। इक्विटी रिसर्च के फंडामेंटल हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एडीबी के बयान की वजह से सुबह के शुरुआती कारोबार में बाजार उत्साहजनक नहीं था। लेकिन दोपहर बाद फाइनेंशियल शेयरों में लिवाली ने रुख बदल दिया।

Business News inextlive from Business News Desk