मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 789.70 अंक या 1.61 प्रतिशत तेजी के साथ 49,733.84 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 211.50 अंक या 1.44 प्रतिशत उछाल के साथ 14,864.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 8 प्रतिशत की तेजी आई।

नेस्ले इंडिया सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो तथा एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एलएंडटी, डाॅ. रेड्डीज तथा टीसीएस के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 65.82 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजार में सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.23 प्रतिशत तेजी के साथ 65.82 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में तेजी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'चौथी तिमाही के बेहतरीन नतीजों तथा वैक्सीन की उम्मीद से घरेलू बाजार में तेजी के साथ सौदे हो रहे हैं। यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर होने वाले फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ सौदे बंद हुए। बैंकिंग तथा ऑटो सेक्टर में लिवाली के लिए निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है।

Business News inextlive from Business News Desk