मुंबई (पीटीआई)। जानकारों का मानना है कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में इस बात से थोड़ी राहत मिली है कि कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से भले ही तेजी से संक्रमण फैलता हो लेकिन यह डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक या 1.56 प्रतिशत तेजी के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 264.45 अंक या 1.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 17,176.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

एशियन पेंट्स सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखी गई। लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस रहे। वहीं दूसरी ओर भारी बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल एशियन पेंट्स अकेली कंपनी रही।

पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड से बाजार को सपोर्ट

आशिका स्टाॅक ब्रोकिंग में रिटेल रिसर्च हेड अरिजित मलाकर ने कहा कि दो दिनों की बिकवाली के बाद पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के बीच शेयर बाजार मेंं तेजी से सुधार देखने को मिला। साथ ही इस बात से भी दुनिया भर के शेयर बाजारों को राहत मिली की कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है। उम्मीद है कि 8 दिसंबर को अपनी एमपीसी में आरबीआई ब्याज दरें स्थिर रख सकता है।

कच्चा तेल 74.73 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। इंटरनेशन मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.26 प्रतिशत तेजी के साथ 74.73 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk