मुंबई (पीटीआई) वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद गुरुवार को ऊर्जा, बैंकिंग और आईटी शेयरों के दम पर लगातार चौथे दिन सेंसेक्स बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। दिन में 1,167 अंक चढ़ने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 997.46 अंक या 3.05 प्रतिशत बढ़कर 33,7172 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, इसने 33,887.25 अंक की हाई इंट्रा-डे को भी छुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 306.55 अंक या 3.21 प्रतिशत चढ़कर 9,859.90 पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स बुधवार को 605.64 अंक या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 32,720.16 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 172.45 अंक या 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,553.35 पर बंद हुआ था।

ओएनजीसी रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में ओएनजीसी 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके अलावा, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, टीसीएस, एमएंडएम, इंफोसिस और मारुति के शेयर्स भी बढ़त हासिल करने में सफल रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर्स करीब 3 फीसदी तक ऊपर चढ़े, जबकि एचयूएल के शेयर्स ने घाटे के साथ सत्र की समाप्ति की। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स भी नुकसान के साथ बंद हुए। कोटक सिक्योरिटीज के वीपी पीसीजी रिसर्च संजीव झरबड़े ने कहा कि अधिकांश प्रमुख वैश्विक बाजारों ने इस सप्ताह में बढ़त के साथ कारोबार किया क्योंकि कई देशों ने लॉकडाउन को उठाने के बारे में बात करना शुरू कर दिया है।

Business News inextlive from Business News Desk