मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स 38,000 के ऊपर खुला और 38,555 अंकों की ऊंचाई छूने के बाद अंत में 558.22 अंक या 1.47 प्रतिशत उछल कर 38,492.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 168.75 अंक या 1.52 प्रतिशत चढ़कर 11,300.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में 25 शेयर बढ़त के साथ जबकि पांच शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स में टाॅप गेनर

सेंसेक्स की टाॅप गेनर लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, एमएंडएम, मारुति, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों के बाद एशियाई बाजारों में कारोबार भी लाभ के साथ बंद हुए।

यूएस डाॅलर के मुकाबले रुपया स्थिर

दूसरी ओर मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 74.84 रुपये के भाव पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.07 प्रतिशत फिसल कर 43.87 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए। भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 15 लाख के करीब पहुंच गए। सोमवार को एक दिन के संक्रमण का आंकड़ा 48,000 था। कोविड-19 संक्रमण से मरीजों की मौत का आंकड़ा 33,000 पार कर गया है। दुनिया में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1.64 करोड़ और 6.54 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

Business News inextlive from Business News Desk