मुंबई (पीटीआई) दुनियाभर की सरकारों द्वारा मदद के भरोसो के बाद ग्लोबल शेयर बाजार में पाॅजिटिव ट्रेंड रहा। इसका घरेलू शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिला और बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर खुला। ध्यान रहे कि ग्लोबल शेयर बाजार में कोविड-19 की वजह से पिछले कई महीनों से नेगेटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

कोविड-19 के डर से हो रही मुनाफा वसूली

हालांकि मुनाफा वसूली के बाद यह खुशी धरी की धरी रह गई और सेंसेक्स लाल हो गया। 522,68 अंक चढ़कर खुलने वाला सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 48.36 अंक या 0.16 प्रतिशत टूट कर 30,530.73 अंक पर आ गया। इसी तरह 160 अंक बढ़कर खुलने वाला एनएसई निफ्टी भी 10.85 अंक या 0.12 प्रतिशत टूटकर 8,956.20 पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 810.98 अंक या 2.58 प्रतिशत नीचे 30,579.09 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 230.35 अंक या 2.50 प्रतिशत नीचे 8,967.05 अंक पर बंद हुआ था।

Business News inextlive from Business News Desk