मुंबई (पीटीआई)। दिन में कारोबार के दौरान 39,111.55 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बाद बीएसई सेंसेक्स 230.04 अंक या 0.59 प्रतिशत तेजी के साथ 39,073.92 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 77.35 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,549.60 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 6 प्रतिशत का उछाल आया।

सेंसेक्स पैक में एयरटेल टाॅप लूजर

इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदार कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और इनफोसिस लिमिटेड के शेयरों में बड़ी खरीद से बाजार में उछाल दर्ज किया गया। ग्लोबल मार्केट में बड़े स्तर पर खरीदारी हुई जिससे घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिला।

कच्चा तेल 46.23 डाॅलर प्रति बैरल

विदेशी निवेश से इनवेस्टर्स में भरोसा कायम हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,481.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हांगकांग और सियोल के बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में पेरिस और फ्रैंकफर्ट में शुरुआती कारोबार सकारात्मक रुख के साथ किया गया वहीं लंदन के बाजार नुकसान के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.13 प्रतिशत उछल कर 46.23 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk