मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 258.50 अंक या 0.66 प्रतिशत तेजी के साथ 39,302.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 82.75 अंक या 0.72 प्रतिशत उछल कर एक बार फिर से 11,604.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप गेनर रहा। जबरदस्त लिवाली के चलते इसके शेयरों में 4 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद इस लिस्ट में बजाज ऑटो, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल रहे।

इंडसइंड बैंक सेंसेक्स टाॅप लूजर

दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, कुछ शेयरों में बंपर खरीद और विदेशी निवेश से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने काे मिली। यूएस फेडरल रिजर्व की नीतियों की आगामी घोषणा को देखते हुए हालांकि ग्लोबल स्तर पर मिलाजुला रुख रहा।

एफआईआई ने किया निवेश

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,170.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उद्योगों को भरोसा दिलाया कि केंद्रीय बैंक बाजार में मुद्रा का प्रवाह बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी और अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित करेगी। इससे भी बाजार में उत्साह देखने को मिला।

कच्चा तेल 41.34 रुपये प्रति बैरल

शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए वहीं टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार भी पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 41.34 रुपये प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.52 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk