मुंबई (पीटीआई)। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 34,350.17 अंक का स्तर छू लिया और कारोबार के अंत में 290.36 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़त के साथ 34,247.05 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 69.50 अंक या 0.69 प्रतिशत उछल कर 10,116.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 8 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

टाॅप गेनर की लिस्ट में कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी

इंडसइंड बैंक के साथ टाॅप गेनर की लिस्ट में कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई शामिल रहे। दूसरी ओर हीरो मोटर काॅर्प, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और ओएनजीसी टाॅप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे। इनके शेयरों में खूब बिकवाली देखने को मिली। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 490.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कारोबारियों ने कहा कि फाइनेंशियल शेयरों में खरीद से बाजार में बढ़त रही।

यूएस फेडरल रिजर्व पर निवेशकों की निगाहें

ग्लोबल लेवल पर शंघाई सराफा बाजार और हांगकांग के बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं सियोल और टोक्यो में बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप में स्टाॅक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार नेगेटिव नोट के साथ शुरू हुआ। दुनिया भर में निवेशक यूएस फेडरल रिजर्व की लेटेस्ट पाॅलिसी की ओर देख रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा के भाव 2.26 प्रतिशत फिसल कर 40.25 डाॅलर प्रति बैरल रह गए।

Business News inextlive from Business News Desk