दवा कपंनियां भी उछाल पर 
सेंसेक्स 65.59 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 28,437.71 के स्तर पर बंद हुआ था. जब कि वहीं निफ्टी भी 14.60 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 8,633.15 के स्तर पर बंद हुआ. जिससे शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव पर नजर डाले तो मेटल और ऑटो शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है. जिसमें 1.5 फीसदी हुयी है. दवा कपंनियां भी काफी उछाल पर हैं. दवा कंपनियों डॉ रेड्डीज, सिप्ला, में 3.98-2.75 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. अजंता फार्मा और सन फार्मा एडवांस में 5.11-3.17 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गु्ड्स शेयर 1.2 फीसदी की उछाल दिखा रहे हैं. इसके अलावा एफएमसीजी के शेयरों में 1.4 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं बैंकिंग और पावर शेयर भी करीब 1 फीसदी ऊपर जाकर कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है.
भारती एयरटेल का हाल बुरा
दिग्गज कंपनियों में गिनी जाने वाली हिंडाल्को, टाटा मोटर्स केर्न इंडिया में 3.98-2.75 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं गिरने वाले शेयरों में जिंदल स्टील 4.25 फीसदी नीचे है. इसके अलावा मिडकैप शेयरों में जायडस वैलनेस, इप्का लेब्स, एमटेक ऑटो, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और फोर्टिस हेल्थकेयर में 8.40-4.12 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और चढ़ने वाले मिडकैप शेयरों में पीएमसी फिनकॉर्प, केपीआईटी टेक, एचएमटी, एचएसआईएल और क्रिसिल में 8.37-1.75 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. भारती एयरटेल का हाल भी काफी बुरा दिख रहा है. हालांकि वहीं गेल, इंफोसिस और एचसीएल टेक में 0.88-0.13 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. 
हिंडाल्को रहा टॉप पर
बीएसई में लिस्टेड 30 कंपनियों के शेयर पर नजर डालें तो हिंडाल्को, सेसा स्टर्लाइट, डॉ. रेड्डीज लैब, केर्न इंडिया, इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा 2.95-5.75 परसेंट की बढ़त देखने को मिली. वहीं जिंदल स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयरों में 0.04-1.10 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा एक्सिस बैंक में 1.93, रिलायंस में 1.76, आईटीसी में 1.33, एमएंडएम में 1.18 और सनफार्मा में 1.12 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. फिलहाल मार्केट हरे रंग के साथ बंद हुआ, जिसमें ज्यादातर कंपनियों को फायदा हुआ.

एनएसई में जिंदाल स्टील का बुरा हाल
50 कंपनियों वाले निफ्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान जिंदाल स्टील को 8.37 परसेंट रहा. इसके अलावा एचसीएल टेक में 0.97, इंफी में 0.96, टाटा पॉवर में 0.74 और भारती एयरटेल में 0.63 परसेंअ की गिरावट दर्ज की गई. वहीं सबसे ज्यादा हिंडाल्को को 5.48 परसेंट का फायदा रहा. इसके साथ ही एसएसएलटी में 4.31, केयर्न में 4.24, डॉ.रेड्डी में 3.59 और इंदुसिंद बैंक में 3.39 परसेंट की बढ़त देखी गई.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk