मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 454.10 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,795.09 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 121.20 अंक या 0.70 प्रतिशत उछाल के साथ 17,536.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 6 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

सेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में आईटीसी, इनफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और पावरग्रिड रहे। वहीं दूसरी ओर मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और एलएंडटी बिकवाली की दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

जीडीपी की अनुमानित दर पर उठा बाजार

आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मिलेजुले एशियाई बाजार के बीच भारतीय शेयर बाजार भी मिलेजुले रुख के साथ खुले। यूरोप में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद कोरिया में कीमतें बढ़ी हैं जिससे निवेशकों में चिंता है। दोपहर के सत्र के बाद बाजार में सुधार आया और लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुआ। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर मूडी के अनुमान व्यक्त करने पर निवेशकों में उत्साह आया। मूडी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022 में जीडीपी ग्रोथ 9.3 प्रतिशत तथा 2023 में 7.9 प्रतिशत रहेगी।

कच्चा तेल 81.94 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई में और सियोल के शेयर बजाारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.38 प्रतिशत फिसल कर 81.94 डाॅलर प्रति बैरल रहा।

Business News inextlive from Business News Desk