मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना था कि रुपये में मजबूती और अन्य एशियाई शेयर बाजारों के पाॅजिटिव ट्रेंड से निवेशकों में भरोसा कायम रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 505.72 अंक या 1.15 प्रतिशत तेजी के साथ 44,655.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 140.10 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़त के साथ 13,109.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

सनफार्मा टाॅप गेनर तो इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों वालों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, इनफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी नुकसान के साथ बदं हुए।

रियलिटी, टेलीकाॅम और टेक इंडेक्स में बढ़त

सेक्टर वाइज देखा जाए तो बीएसई रियलिटी, टेलीकाॅम और टेक इंडेक्स 3.49 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को 7,712.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.68 रुपये रही।

ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 47.83 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में शंघाई, टोक्यो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.10 प्रतिशत नीचे 47.83 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद अब बढ़ गई है।

Business News inextlive from Business News Desk