बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी से बाजार में आई तेजी

सोमवार को अधिकतर स्टॉक्स हरे रंग में बंद हुए. इसकी वजह रही बैंकिंग सेक्टर में भारी खरीदारी रही. वहीं फार्मा, कैपिटल गुड्स और पॉवर सेक्टर में भी मजबूती रही. ग्लोबल बाजार में भी मजबूती का रुख और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम कम होने से भी बाजार में तेजी रही.

बैंकिंग, फार्मा और पावर स्टॉक्स चमके

बीएसई पावर इंडेक्स में 2.8 फीसदी की तेजी रही. वहीं कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में 2.3 और दो फीसदी की मजबूती आई. इसके उलट ऑटो शेयरों में गिरावट रही. बीएसई ऑटो इंडेक्स में लगभग 0.3 फीसदी गिरावट रही. साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी में खरीदारी बढऩे से 0.2 से 2.1 फीसदी की बढ़त रही. इसके अलावा एनएसीई में पब्लिक सेक्टर के बैंकों में 8 फीसदी तक का उछाल देखा गया. आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई के शेयर करीब 2.4 फीसदी चढ़े.

ज्यादातर स्टॉक्स हरे रंग में बंद

एल ऐंड टी, भेल , एनटीपीसी और टाटा पॉवर का शेयर 2-3.7 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. क्रूड ऑयल की कीमतें गिरने से ऑइल और गैस कंपनियों में तेजी रही. गेल का शेयर 1.6 फीसदी मजबूत हुआ. ओएनजीसी में 2.8 फीसदी की मजबूती आई है. वहीं भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर बीएसई में 2-3 फीसदी चढ़े. बीएसई हेल्थकेयर 1.8 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. सिप्ला में 0.1 फीसदी की तेजी रही. रेनबैक्सी, सनफार्मा और डॉ रेड्डीज में 2.3-4 फीसदी की मजबूती आई.  आईटीसी 1.6 फीसदी मजबूत हुआ.

Business News inextlive from Business News Desk