मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 471.01 अंक या 0.96 प्रतिशत नीचे 48,690.80 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 154.25 अंक या 1.04 प्रतिशत फिसल कर 14,696.50 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

टाइटन सेंसेक्स चार्ट में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल नुकसान के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में एचयूएल, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एमएंडएम तथा टेक महिंद्रा रहे। दूसरी ओर टाइटन, मारुति, पावरग्रिड, एसबीआई तथा एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 68.88 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुआ। जबकि टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.50 तेजी के साथ 68.88 डाॅलर प्रति बैरल पर किया गया।

ब्याज दर बढ़ने से बाजार में गिरावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'ग्लोबल ब्याज दरों में बढ़ोतरी तथा बाॅन्ड यिल्ड में तेजी की वजह से घरेलू शेयर बाजार में कारोबार के दौरान नुकसान रहा। जिंस के भाव बढ़ने तथा महंगाई के दबाव से बाॅन्ड यिल्ड तथा ब्याज दरों में तेजी आ रही है।' मेटल तथा पीएसयू बैंक सहित सभी प्रमुख सूचकांक नुकसान में ही रहे।

Business News inextlive from Business News Desk