मुंबई (पीटीआई)। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कर्नाटक में ओमीक्राॅन से संक्रमण के दो मामलों की पहचान हुई है। दोनों मरीज पुरुष हैं। एक की उम्र 66 वर्ष और दूसरे की 46 वर्ष है। अधिकारियों ने कहा कि उनमें हल्के लक्षण हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 764.83 अंक या 1.31 प्रतिशत नीचे 57,696.46 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 204.95 अंक या 1.18 प्रतिशत फिसल कर 17,196.70 अंक के स्तर तक आ गया।

सेंसेक्स पैक में एलएंडटी टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 4 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ। इसके बाद बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेकस पैक में शामिल एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए।

ओमीक्राॅन वैरिएंट की चिंता में कारोबारी

कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च में रिसर्च हेड गौरव गर्ग के मुताबिक, कारोबारियों में ओमीक्राॅन वैरिएंट की चिंता है। एशिया में शंघाई, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.38 प्रतिशत तेजी के साथ 71.32 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk