मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती कारोबार में 1,469 अंक से ज्यादा लुढ़कने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 882.61 अंक या 1.81 प्रतिशत नीचे 47,949.42 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 258.40 अंक या 1.77 प्रतिशत फिसल कर 14,359.45 अंक तक आ गया। सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

डाॅ. रेड्डीज तथा इनफोसिस टाॅप गेनर

बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने शेयरों में ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी, एशियन पेंट्स तथा बजाज ऑटो शामिल हैं। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में डाॅ. रेड्डीज तथा इनफोसिस शामिल रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की वजह से कई राज्यों में आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। इससे चिंतित शेयर बाजार में सोमवार को तेज गिरावट आई। राजस्थान तथा दिल्ली सरकार द्वारा पाबंदियों की घोषणा से भी निवेशकों का शेयर बाजार से भरोसा हिला है।'

कच्चा तेल 66.60 डाॅलर प्रति बैरल

उन्होंने कहा कि फार्मा तथा आईटी सूचकांक को छोड़ दिया जाए तो सभी प्रमुख सूचकांक में तेज गिरावट आई। फाइनेंशियल तथा ऑटोमोबाइल सूचकांक में सबसे ज्यादा गिरावट आई। वोलेटाइल इंडेक्स में 11 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार को बाजार में निवेशकों के 3 ट्रिलियन रुपये डूब गए। एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.25 प्रतिशत नीचे 66.60 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk