कानपुर। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 462.80 अंक या 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 कंपनियों वाले इस सूचकांक में ज्यादातर कंपनियों पर बिकवाली हावी रही। हालांकि ऐसे में सात कंपनियां फिर भी हरे रंग के साथ कारोबार करने में कामयाब रहीं। इनमें मारुति, पाॅवरग्रिड, रिलायंस, बजाज ऑटो, हीरो मोटो काॅर्प, एनटीपीसी और हिंदुस्तान लीवर शामिल रहीं। वहीं बाकी की 23 कंपनियां लाल रंग के साथ बंद हुईं। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट वीईडीएल के शेयरों पर देखने को मिला।

इन कंपनियों के शेयरों में रही जबरदस्त गिरावट
बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सबसे ज्यादा जिन कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, उनमें सन फार्मा, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, आई टीसी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, यस बैंक, आईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। वीईडीएल के शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली हुई। इस वजह से इसके शेयर 5.55 प्रतिशत लुढ़क कर 145.60 अंक पर बंद हुए। भारती एयरटेल, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए।

Business News inextlive from Business News Desk