मुंबई (पीटीआई) मंगलवार को कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 479.68 अंक उछल कर 38,623.70 अंक पर हरे निशान के साथ बंद हुआ। मेटल और फर्मा शेयरों में लिवाली की वजह से एनएसई निफ्टी भी 170.55 अंक चढ़ कर 11,303.30 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक के आश्वासन के बाद निवेशकों का बाजार पर भरोसा लौटा है।

फर्मा कंपनियों ने किया बेहतर परफार्म

सेंसेक्स में सन फर्मा में सबसे ज्यादा 6.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी बीच सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 26 फर्मा वस्तुओं और दवाइयों पर निर्यात प्रतिबंध लगाने की भी खबर है। टाटा स्टील, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, पावरग्रिड, रिलायंस, कोटक बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आरबीआई ने दिया भरोसा, बाजार में उछाल

दूसरी ओर आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में कारोबार लाल निशान के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वित्तीय क्षेत्र के लिए आश्वासन देने के बाद घरेलू बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर बाजार की रौनक वापस आई। आरबीआई ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के बाजार प्रभावित हो रहे हैं। लोग जोखिम को ध्यान में रखकर सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं जिससे बाजार प्रभावित हैं।

Business News inextlive from Business News Desk