मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 254.33 अंक या 0.43 प्रतिशत लुढ़क कर 59,413.27 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 37.30 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे 17,711.30 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर तकरीबन 2 प्रतिशत नीचे आकर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक मेंं एनटीपीसी टाॅप गेनर

नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल तथा टेक महिंद्रा रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एनटीपीसी, पावरग्रिड, सनफार्मा, एसबीआई तथा टाइटन के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

यूएस बाॅन्ड यिल्ड में वृद्धि से गिरावट

रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि कारोबार के दौरान गिरावट के साथ घरेलू शेयर बाजारों ने भारी रिकवरी की। मेटल, फार्मा तथा पीएसयू शेयरों में उछाल देखने को मिला। जियोजित फाइनेंनशियल सर्विसेज में चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि यूएस 10 वर्ष की यिल्ड में बढ़ोतरी की वजह से ग्लोबल शेयर बाजार लड़खड़ा गए हैं। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि बाजार का ट्रेंड बदल जाएगा। हालांकि बाजार में अभी बड़ा जोखिम है। निवेशक अभी बाजार के स्थिर होने का इंतजार करना होगा।

कच्चा तेल 77.90 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.57 प्रतिशत फिसल कर 77.90 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk