मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300.17 अंक या 0.54 प्रतिशत नीचे 55,329.32 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 118.35 अंक या 0.71 प्रतिशत फिसल कर 16,450.50 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।

एचयूएल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एसबीआई, डाॅ. रेड्डीज, कोटक बैंक, सनफार्मा, बजाज ऑटो तथा एलएंडटी रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया तथा बजाज फाइनेंस के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने मेंं कामयाब रहे।

डेल्टा वैरिएंट से दुनिया भर में संक्रमण फैलने से चिंता

रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। एफएमसीजी को छोड़कर तकरीबन हर सेक्टर में गिरावट आई। दुनिया भर में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण में बढ़ोतरी की वजह से निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। इनवेस्टर्स में आर्थिक सुधार को लेकर चिंता है।

कच्चा तेल 66.06 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार भारी नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे भी नुकसान के साथ ही किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.59 प्रतिशत नीचे 66.06 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk