बैंकों को ज्यादा फंड देने से बाजार में मजबूती
बिजनेस के जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी में अनाउंसमेंट के बाद शेयर बाजार में मजबूती आई है. रिजर्व बैंक ने एसएलआर में 0.5 फीसदी कटौती की है. जिससे बैंकों को बॉन्ड के रूप में कम अमाउंट रखना होगा. इससे बैंकों के पास बाजार को देने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा अमाउंट होगा. मजबूत ग्लोबल क्यू और रुपये की मजबूती की वजह से भी बाजार में मजबूती आई है.

ऑटो शेयर्स रहे टॉप गेनर्स, रुपया हुआ मजबूत
ऑटो स्टॉक्स में दो फीसदी का उछाल देखा गया. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर में करीब एक फीसदी की तेजी रही. रियल्टी, आईटी, तकनीकी, मेटल, एफएमसीजी और बैंक शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत रहे. ऑयल एंड गैस शेयर सुस्त हैं. कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में भी प्रॉफिट टेकिंग रही. निफ्टी शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट करीब 4.5 फीसदी की तेजी रही ग्रासिम, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, कोल इंडिया और सन फार्मा 3.5-2 की तेजी दर्ज की गई. ब्लूचिप कंपनियों में बीपीसीएल 1.5 फीसदी की गिरावट रही. एनटीपीसी, एचसीएल टेक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एनएमडीसी, हीरो मोटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एल एंड टी करीब 1-0.5 फीसदी गिरे हैं. अमेरिकी डॉलर के रुपये में मजबूती आई है. इस समय रुपया 60.73 के लेवल पर बिजनेस कर रहा है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk