आईटी शेयर चमके
आईटी सेक्टर सबसे तेजी से बढ़त हासिल करता नजर आ रहा है. ऑटो, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में भी जमकर खरीदारी हो रही है. हालांकि एफएमसीजी शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज इंफोसिस, भारती एअरटेल, विप्रो, टीसीएस के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है. टाटास्टील, एल एंड टी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाटा पावर के स्टॉक्स भी मजबूत हुए हैं. वहीं गेल, आईसीटी, हीरोमोटर कॉर्प और भेल के शेयर में प्रॉफिट टेकिंग देखी जा रही है.

निफ्टी शेयरों का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एनएमडीसी, कोल इंडिया और सेसा स्टेरलाइट के शेयरों में मजबूती का रुझान है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और सनफार्मा भी मजबूत हैं. जबकि बजाज ऑटो, जिंदल स्टील, डीएलएफ, ओएनजीसी और ग्रासिम के स्टॉक्स में प्रॉफिट टेकिंग है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी लुढ़के हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk