मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568.90 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 61 हजार के पार 61,305.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 176.80 अंक या 0.97 प्रतिशत तेजी के साथ 18,338.55 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

टीसीएस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में आईटीसी टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर तकरीबन 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा तेजी के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक तथा एनटीपीसी रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस तथा एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

महंगाई दर गिरने से बाजार तेज

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि पाॅजिटिव ग्लोबल मार्केट के समर्थन से भारतीय शेयर बाजारों में तेजी बनी रही। आईटी शेयरों में तेजी तथा महंगाई के अनुकूल आंकड़ों से बाजार को सपोर्ट रहा। सितंबर में महंगाई गिर कर 10.66 प्रतिशत रह गई है। खुदरा महंगाई दर भी पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गया है।

कच्चा तेल 84.03 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार बिकवाली के दबाव मेंं टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार मेंं कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.02 प्रतिशत तेजी के साथ 84.03 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk