मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 975.62 अंक या 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,540.48 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। इसी तरह एनएसई निफ्टी 269.25 अंक या 1.81 प्रतिशत उछल कर 15,175.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।

एसबीआई के नेट प्राॅफिट में 80 प्रतिशत की तेजी

सेंसेक्स पैक में तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक तथा एचडीएफसी शामिल रहे। दूसरी ओर पावरग्रिड तथा डाॅ. रेड्डीज के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई की चौथी तिमाही के नेट प्राॅफिट में 80 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बैड लोन में भी कमी आई है।

फार्मा सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टरों में जमकर खरीद

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त सुधार की वजह से घरेलू शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया। कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के डेली मामलों में भारी कमी की वजह से बाजार को सपोर्ट मिला तथा बैंकिंग तथा फाइनेंशियल संस्थानों की चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों से तेजी रही। फार्मा छोड़ कर तकरीबन हर सेक्टरों में तेजी रही।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 65.66 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे निगेटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में ज्यादातर कारोबारी सौदे पाॅजिटिव नोट में ही किए गए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.66 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

Business News inextlive from Business News Desk