परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी बेटे के लिए एक साथ रहने को हुए तैयार

>BAREILLY:

सुभाषनगर निवासी एक विवाहिता को ससुराल वालों ने कम दहेज लाने पर शादी के बाद से ही मारना-पीटना शुरू कर दिया था। बेटा होने के बावजूद ससुराल वालों का विवाहिता पर जुल्म कम नहीं हुआ। ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर मासूम बेटे के साथ ही घर से निकाल दिया। परेशान होकर पीडि़ता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामला परिवार परामर्श केन्द्र भेज दिया। काउंसलर वीके अग्रवाल ने दोनों की काउंसलिंग की और पति-पत्नी को एक साल के मासूम का हवाला दिया, जिसके बाद पति-पत्नी अपने बेटे प्रेम की खातिर एक साथ रहने तैयार हो गए। साथ ही भविष्य में मारपीट न करने का लिखित समझौता नामा भी दिया।

चार साल पहले हुइर् थी शादी

मोहल्ला बंशीनगला निवासी किरन की शादी चार साल पहले शांति विहार निवासी रिंकू उर्फ टिंकू कश्यप के साथ हुई थी। विगत 2 दिसम्बर 2016 को घर से निकाल दिया। विवाहिता की शिकायत पर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र पर सैटरडे को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र पहुंची विवाहिता ने पति पर मारपीट और के शक करने का आरोप लगाया था। लंबी काउंसलिंग के बाद पति को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांगकर पत्नी-बेटे को साथ रखने पर हामी भरी।