द्धू बोलेगा या फिर बोलेगी आपकी बीवी मर्जी आपकी

बीवी की बोलती बंद करने की सोचते तो सभी हैं लेकिन ऐसा कर पाना शायद किसी शौहर के अख्तियार में नहीं। हां, एक है जिसके सामने बीवी की बोलती बंद हो जाती है। जी हां वह है हमारे आपके ड्राइंग रूम, बेड रूम या फिर कॉमन रूम में सजने वाला बुद्धू बक्सा यानि टेलीविजन। सचिन की सेंचुरी हो या फिर ओबामा की बेटी की डेटिंग, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी हो या फिर दिग्गी राजा की बयानबाजी। सास बहू का झगड़े या फिर बिग बॉस के घर की साजिशें, सभी हमें बुद्धू बक्सा हमें दिखाता और बताता है। लेकिन सरकार की नई पहल ने बुद्धू बक्से पर पहरेदारी लगाने की शुरुआत की है। जी हां, हम बात कर रहे सेट टॉप बाक्स की। जिसके बिना 1 अप्रैल से आपके यह बोलता बुद्धू बेजुबान हो जायेगा। 31 मार्च तक आपको हर हाल में सेट टॉप बॉक्स लगाना होगा। नहीं तो टीवी नहीं सिर्फ बीवी बोलेगी और बीवी बोलेगी तो

Digital technology  को करिये enjoy

सेट टॉप बॉक्स के लग जाने से टीवी व्यूवर्स को डिजीटल टेक्नोलॉजी का मजा मिलेगा। पिक्चर पहले से बेहतर और साउंड क्वालिटी शानदार। अभी तक जो व्यवस्था है उसमें केबल लाइंस एनॉलॉग सिग्नल ही सपोर्ट करती हैं। जबकि सेट टॉप बॉक्स से डिजीटल सिग्नल सपोर्ट पॉसिबल होगा। इसके केबिल वायर भी अलग होते हैं। 31 मार्च की डेट करीब आ रही है इसलिए इन वायर्स को बदलने का काम तेज हो चुका है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन भी सेट टॉप बॉक्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केबल ऑपरेटर्स से कुछ चैनल्स का प्रसारण बंद करने को कहा है। 31 मार्च को सभी एनॉलॉग चैनल बंद हो जाएगे। चैनल्स वही देख सकेंगे जिन्होंने सेट टॉप बॉक्स लगाया होगा।  

1.45 लाख हैं connections

इंटरटेनमेंट टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों पर गौर करें तो सिटी में केबल कनेक्शन कंज्यूमर्स सिर्फ 1.45 लाख हैं। सिटी में दो मास्टर सर्विस आपरेटर्स (एमएसओ), डेन काशी और सिटी केबल से जुड़े करीब 150 केबल आपरेटर्स के जरिये इन कंज्यूमर्स को सर्विस मिलती है। सिटी केबल और डेन काशी के ऑफिशियल्स के मुताबिक सेंट्रल गवर्नमेंट ने सभी ब्राडकास्टर्स को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दी है कि 31 मार्च के बाद सिर्फ सेट टॉप बाक्स के जरिये सिर्फ डिजीटल प्रसारण ही किया जायेगा। सिटी में करीब 50 परसेंट लोगों ने सेट टॉप बॉक्स ले भी लिया है।

Set top box है जरूरी

सेंट्रल गवर्नमेंट ने नये नियमों के तहत सेट टॉप बॉक्स अनिवार्य कर दिया है। पिछले साल तक देश के चार मेट्रो सिटीज में सेट टॉप लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब बारी बड़े शहरों की। यूपी में फस्र्ट फेज में वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, इलाहाबाद, आगरा में सभी केबिल कनेक्शंस 31 मार्च 2013 तक डिजीटाइज्ड होने हैं जिसके लिए हर केबिल कंज्यूमर को सेट टॉप बॉक्स लगाना अनिवार्य है। इससे दो फायदे होंगे। पहला कंज्यूमर्स को डिजीटल सर्विस मिलेगी, दूसरा गवर्नमेंट का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। अब केबिल आपरेटर्स कनेक्शंस की संख्या कम दिखा कर गोलमाल नहीं कर सकेंगे। आपरेटर के जरिये सारा रिकार्ड मॉस्टर सर्विस आपरेटर एमएसओ में फीड होगी। इस कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था पर गवर्नमेंट का सीधा नियंत्रण होगा।  

इस बक्स में बड़े-बड़े गुण

सेट टॉप बॉक्स देखने में छोटा भले हो मगर बड़े काम की चीज है। डिजीटल साउंड व पिक्चर क्वॉलिटी केसाथ इसके जरिये म्यूजिक वल्र्ड की सैर भी की जा सकती है। इसके जरिये टीवी को रेडियो और एफएम की तरह यूज किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ये आपको शेयर बाजार और रेलवे रिजर्वेशन की जानकारी से भी अपडेट रखेगा। लेकिन यह सब सुविधाएं आपको विभिन्न फेसेज में मिलेंगी। सेट टॉप बॉक्स के इंस्टॉल होते ही आपको एफएम रेडियो की सुविधा मिलने लगेगी।

रु। 1200 से ज्यादा बिलकुल नहीं

अगर आपने अभी तक सेट टॉप बॉक्स नहीं लगवाया है तो आपने थोड़ी देर कर दी है। सेट टॉप बाक्स के दाम में अब फरवरी की तुलना में करीब 200 रुपये बढ़ चुका है। इस बार के यूनियन बजट के बाद सेट टॉप बाक्स के रेट करीब 200 रुपये बढ़ चुके हैं। हालांकि जितना रेट नहीं बढ़ा उससे ज्यादा केबल आपरेटर मनमानी कर रहे हैं। मनमाने रेट की शिकायतों पर एडमिनिस्ट्रेशन ने रेट फिक्स किया है जिसके तहत सेट टॉप बॉक्स की कीमत 999 रुपये और इंस्टॉलेशन चार्ज 200 रुपये तय किया गया है। यदि कोई आपरेटर इससे ज्यादा मांगे तो संबंधित नम्बर्स पर शिकायत की जा सकती है।

                                

भेलूपुर, लंका, व कैंट एरिया

एसके सिंह: 9235850509

कोतवाली व सिगरा एरिया

अंजू राय: 9450183390

शिवपुर व सारनाथ एरिया

सीमा सिंह: 94501887146

कोतवाली व चौक एरिया

विपिन सिंह: 9838678697

मंडुआडीह व रोहनिया एरिया

आरपी सिंह: 9215321068