इसे असानी से मैनेज कर सकते हैं

विज्ञान परिषद के खचाखच भरे सेमिनार हाल में इंजीनियरिंग एस्परेंट्स से राजीव खुराना ने कहा कि आमतौर पर ये बिट्टू टाइप प्रॉब्लम लगभग हर घर की हैकारण, साफ है कि हर पैरेंट्स अपने बच्चों को सुखी, संतुष्ट व कामयाब देखना चाहते हैंऐसे में पैरेंट्स वहीं कॅरियर चूज करने की सलाह देते है जिसके बारे में बखूबी जानते हैंस्टूडेंट्स को यह चाहिए कि वह कॅरियर को लेकर पैरेंट्स की जानकारी को इम्पू्रव करेपैरेंट्स के साथ डिस्कस करे, उनको दूसरे कॅरियर के बारे में बताए, उसकी ग्रोथ के बारे में भी बताएपैरेंट्स खुद बात को समझ जाएंगेदो सेशन में आर्गनाइज सेमिनार में इंजीनियरिंग एस्परेंट्स के साथ ही बड़ी तादाद में पैरेंट्स भी शामिल हुएप्रोग्राम में वीआईटी से आए प्रोतपन दास व अरोग्यस्वामी ने भी वीआईटी को लेकर एस्परेंट्स की क्वेरीज शांत की

 नॉलेज, स्किल व एथिक्स जरूरी

आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज के फस्र्ट सेशन में प्रोजीएन पांडेय ने इंजीनियरिंग इंट्रेस एग्जाम के सेलेबस व प्रिपरेशन के बारे में एस्परेंट्स को जानकारी दीउन्होंने बताया कि लाइफ में सक्सेस आपकी नॉलेज, स्किल व एथिक्स पर बेस हैनॉलेज की उपलब्धता सुगम व सरल हो गई हैअब आप इंटरनेट पर एक क्लिक में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैंवहीं स्किल आपकी ग्रोथ व एथिक्स सेल्फ कांफिडेंस को इम्पू्रव करती हैप्रोबीआर सिंह ने इंजीनियरिंग के प्रजेंट सिनेरियो की डिटेल में इंफार्मेशन दीउन्होंने डिफरेंट सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि जहां इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर निकले हजारों इंजीनियर्स को रोजगार नहीं मिल रहा हैवहीं इसका दूसरा पहलू यह भी है कि बड़ी कंपनियां को अच्छे इंजीनियर्स नहीं मिल पा रहे हैं

 Set करें career plan

प्रोएससी रोहतगी ने एस्परेंट्स से ब्राड माइंड सेटअप के साथ कॅरियर प्लान करने की बात कहीउन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की प्रिपरेशन करने वाला हर एस्परेंट्स आईआईटी व एमएनएनआईटी में एडमिशन की चाह रखता हैन मिल पाने वह डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैऐसा नहीं है कि देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर इन्हीं से निकले होंजबरदस्त कॉम्पिटिशन और भीड़ के इस प्रजेंट सिनेरियो में खुद को स्टैंड करने के लिए माइंड सेट ब्राड कीजिएदूसरे अच्छे कॉलेज में भी एडमिशन लीजिएवहीं सेकंड सेशन में आए सीके द्विवेदी ने किसी के प्रेशर व देखादेखी कॅरियर प्लान करने पर मनाही कीउन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ पैसा कमाने के मकसद से इंजीनियरिंग में मत आइएबहुत सी ऐसी फील्ड है जहां इंजीनियरिंग की तुलना में कई गुना ज्यादा पैसा हैबिना इनोवेटिव सोच और जुनून के सक्सेसफुल इंजीनियर बन पाना मुश्किल है

 हर दिन आ रहे है global marke में change

जेके इंस्टीट्यूट के डॉएनके शुक्ला ने इंजीनियरिंग एस्परेंट्स को प्रजेंट में ग्लोबल मार्केट में इजीनियर्स की डिमांड के बारे में डिटेल में जानकारी दीउन्होंने बताया कि ग्लोबल मार्केट में हर दिन नए बदलाव आ रहे हैं, डिमांड बदल रही हैऐसी कंडीशन में आप इन बदलावों में तभी खुद को सेट कर पाएंगे, जबकि आपने डीप स्टडी की होगीसिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि हर फील्ड में अच्छे, इनोवेटिव सोच और हार्ड वर्क वाले वर्कर्स की तलाश हैइस दौरान उन्होंने हांडा कंपनी के संस्थापक मिस्टर हांडा का एग्जापल भी एस्पिरेंट्स के सामने रखा