-वर्कशॉप को शिफ्ट कर बस अड्डे का 8 एकड़ में होगा विस्तार

- यात्रियों को रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाओं होंगी मुहैया

<-वर्कशॉप को शिफ्ट कर बस अड्डे का 8 एकड़ में होगा विस्तार

- यात्रियों को रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाओं होंगी मुहैया

BAREILLY:

BAREILLY:

सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों को रेलवे जैसी जनसुविधाएं मुहैया होंगी। फैसिलिटीज का मास्टर प्लान परिवहन निगम प्रबंधन ने तैयार कर लिया है। इसके लिए वर्कशॉप को शिफ्ट कर बस अड्डे का विस्तार किया जाएगा। परिवहन निगम अधिकारियों ने थर्सडे को डीएम डॉ। पिंकी जोवेल के माध्यम से विधि एवं न्याय बरेली प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक को प्रस्ताव भी सौंपा।

होती है तमाम परेशानियां

सेटेलाइट बस स्टेशन पर स्पेस की काफी कमी हैं, जिसके कारण बसों के आवागमन और यात्रियों को बस पकड़ने में काफी दिक्कत होती है। बस अड्डे पर पेयजल और बैठने के लिए चंद कुर्सियों के अलावा और कोई सुविधा उपलब्ध नहीं। जगह की कमी से कई बार ड्राइवर्स को बसें रोड पर ही खड़ी करनी पड़ती हैं। बसें रोड पर खड़ी करने के चलते ट्रैफिक पुलिस बसों का चालान भी काट चुकी है। इन तमाम परेशानियों को देखते हुए बस स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए बगल में ही रीजनल वर्कशॉप को कही और शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। रीजनल वर्कशॉप के शिफ्टिंग के लिए जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

फॉर योर इनफॉर्मेशन

8 एकड़ जमीन में होगा सेटेलाइट बस अड्डा

ब्00 बसें करती हैं अप-डाउन

ख्भ् बसें एक बार में खड़ी हो सकती हैं

क्00 बसें विस्तारीकरण के बाद खड़ी होंगी

जिला जेल के पास बनेगा बस स्टेशन

वहीं दूसरी तरफ जिला जेल के पास भी बस स्टेशन बनाए जाने की बात फाइनल हो चुकी है। यहां पर करीब 8 एकड़ में बस स्टेशन बनाए जाने का काम होगा। परिवहन निगम ने जो प्रस्ताव बनाया है उसके मुताबिक बस स्टेशन के निर्माण पर फ्म्.70 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। परिवहन निगम बदायूं में भी बस स्टेशन बनाने की तैयारी में है। लेकिन जमीन अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है। जैसे ही जमीन फाइनल होगी बस स्टेशन बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा।

वेटिंग हॉल - बस स्टेशन पर एसी वेटिंग हॉल होगा। जहां पर यात्री बैठ कर बस का इंतजार कर सकेंगे।

डॉरमेट्री - डॉरमेट्री की भी व्यवस्था रहेगी। जहां पर यात्री टिकट दिखा कर विश्राम कर सकते हैं।

क्लॉक रूम -जहां यात्री अपने सामान जमा कर कहीं भी घूमने जा सकेंगे।

टेलीफोन - मोबाइल न होने की स्थिति में यात्री टेलीफोन बूथ से कॉल कर सकेंगे।

मॉडर्न टॉयलेट- नई व्यवस्था के तहत बस स्टेशन पर एक मॉडर्न शौचालय होगा। जो पूर्ण एसी होगा।

एटीएम - कैश विड्रॉल करने के लिए यात्री एटीएम का इस्तमाल कर सके। अभी एक भी एटीएम नहीं है।

मेडिकल स्टोर - बस स्टेशन पर मेडिकल स्टोर भी होगा। यात्री सफर से पहले जरूरी मेडिसिन खरीद सकते हैं।

साइबर कैफे- ऑनलाइन कोई काम के लिए साइबर कैफे की भी मिलेगी सुविधा।

सेटेलाइट बस स्टेशन को मॉडर्न लुक देने का काम होगा। इसका विस्तार भी किया जाएगा। डीएम साहब के माध्यम से मंत्री बृजेश पाठक को प्रस्ताव की काफी सौंपी गई है।

प्रभाकर मिश्रा, आरएम, परिवहन निगम