ALLAHABAD: यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में छात्रसंघ निर्वाचन मंडल का गठन पूर्ण हो चुका है। प्राचार्य डॉ। एम। मैसी ने टूकर हाल में सभी चुने गए कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि चुने हुए छात्र प्रतिनिधियों को महाविद्यालय की उन्नति के लिए कार्य करने के साथ ही अपने सामाजिक सरोकारों को भी समझना होगा। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी डॉ। अनिल कुमार सिंह, डॉ। उमेश प्रताप सिंह, डॉ। राजेश कुमार गर्ग तथा डॉ। जस्टिन मसीह उपस्थित थे।

आज अंतिम मौका, नाम वापसी भी

महाविद्यालय में छात्रसंघ के द्वितीय स्तर के चुनाव में छात्रसंघ पदाधिकरियों के पद के लिए पहले दिन मात्र 07 छात्रों ने नामांकन किया। इसमें अध्यक्ष तथा मंत्री पद के लिए 2-2 तथा संयुक्त मंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष और उपकोषाध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है। अध्यक्ष पद पर अभी परास्नातक के दो छात्रों अखंड प्रताप सिंह और दिलीप सिंह ने नामांकन किया है। यहां नामांकन 27 सितम्बर को भी 10 से 01 बजे के बीच होगा तथा नाम वापसी 02 से 03 बजे के बीच टूकर हाल में होगी।