परिवहन विभाग की ओर से हुआ सात दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

ALLAHABAD: परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को सात दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सप्ताह के पहले दिन ज्वाला देवी इंटर कालेज गंगापुरी में सड़क सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो। आरपी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित किया। आरटीओ सगीर अहमद अंसारी व राज्य सड़क परिवहन निगम के इलाहाबाद परिक्षेत्र के आरएम डॉ। हरीशचंद्र यादव ने सड़क पर सुरक्षित चलने का तौर तरीका बताया। विभाग की ओर से दो-दो मिनट की पांच शार्ट फिल्में कालेज के छात्रों को दिखाई गई।

फिल्म दिखाकर दिया मंत्र

- चलते वक्त हमेशा फुटपाथ का उपयोग करें। जहां फुटपाथ न हो वहां एकदम बाई ओर ही चलें।

- सड़क क्रास करते समय जेब्रा क्रॉसिंग सिग्नल, सब-वे व फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें। जहां ऐसी सुविधा न हो वहां सुरक्षित जगह देखकर सड़क क्रास करें।

- बस से उतरते वक्त तभी बाहर निकलें जब बस पूरी तरह से खड़ी हो जाए और अपनी लेन को क्रास ना करें।

- यदि इंडिकेशन व ब्रेक लाइट्स काम नहीं करें तो जब तक वो रिपेयर न हो जाए तब तक हाथों के साइंस का प्रयोग करें।

नहीं पहुंचे मुख्य अतिथि

सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज करने के लिए मुख्य अतिथि एडीजी एसएन साबत, कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल को बनाया गया था। दोनों ही अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके। आरटीओ सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि दोनों प्रतापगढ़ में सीएम के कार्यक्रम में जाने की वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।