- झाझा के आस्ता जंगल में पुलिस की कार्रवाई

JAMUI/PATNA:

पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के आस्ता गांव से सटे जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने हथियार, गोली के अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कमलू गांव निवासी जतरी मरांडी, चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कथावर टोला निवासी मंटू मुर्मू, किशन मुर्मू, सोनो थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी रमेश हेम्ब्रम, रामोन सोरेन, चकाई थाना क्षेत्र के टोला पहाड़ा बाराजोर निवासी सुनील हेम्ब्रम तथा अनुस हेम्ब्रम के रूप में हुई है। शुक्रवार को एसपी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने उक्त जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

मिली थी गुप्त सूचना

गुप्तचरों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नक्सली झाझा थाना क्षेत्र के गेंसाडीह में एकलव्य हरिजन आदिवासी कल्याण छात्रावास निर्माण कार्य में लगे मुंशी व मजदूरों को अगवा कर पांच करोड़ की लेवी वसूलने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। इस दौरान आस्ता जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से दो मास्केट, दो देसी पिस्टल, छह गोली के अलावा जिलेटिन, डेटोनेटर, कैन, तार, मोबाइल, पिट्ठू बैग, नक्सली पर्चा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। उक्त कार्रवाई में एएसपी (अभियान) सुधांशु कुमार के अलावा झाझा एसडीपीओ, थानाध्यक्ष दलजीत झा, एसएसबी, नक्सली ऑपरेशन सेल, सीआइएटी एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे।