लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में आज माैसम का मिजाज तेजी से बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की भविष्यवाणी के मुताबिक रविवार की शाम तक राज्य के कुछ हिस्सों में पर बारिश होने की संभावना है। गाजियाबाद, बागपत में अलग-अलग स्थानों गरज के साथ आंधी चलने के आसार हैं। यहां 30 से 40 किलोमीटर / घंटा से हवा की गति रहेगी। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

पूर्वोत्तर में भी बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है।

National News inextlive from India News Desk