-21 मार्च को होनी है केडीए बोर्ड की मीटिंग, पेश होगा फाइनेंशियल ईयर 2016-17 का बजट

-मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव भी लाए जाने की तैयारी

KANPUR : केडीए बोर्ड की मीटिंग 21 मार्च को होने की संभावना है। केडीए बोर्ड मीटिंग में फाइनेंशियल ईयर 2016-17 का बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा म्योर मिल मछली मार्केट के पास प्रस्तावित एकता मार्केट और मुर्गा मार्केट में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव भी लाए जाने की तैयारी हो रही है। इसके साथ ही मेट्रो के लिए धन भी रखे जाने की उम्मीद है।

240 दुकानें निकलने की संभावना

गौरतलब है कि मेट्रो के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर के लिए 50 करोड़ का प्राविधान किया है। यह धनराशि डिटेल्ड डिजाइन, मेट्रो यार्ड में ही खर्च हो जाएगी। इसीलिए केडीए बोर्ड में मेट्रो का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। जिसमें अवस्थापना निधि से ट्रैक आदि के लिए धनराशि रखे जाने की उम्मीद है। इसी तरह म्योर मिल खलवा में 2000 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर केडीए एकता मार्केट बसा रहा है। स्टिल्ट, बेसमेंट के अलावा एकता मार्केट में तीन फ्लोर होंगे। केडीए अफसरों की मानें तो 8 बाई 10 फिट की इस बिल्डिंग में लगभग 240 दुकानें निकलने की संभावना है। इनमें 79 दुकानें तो मुर्गा मार्केट परेड के दुकानदारों को मिलेगी। अन्य दुकानें केडीए नीलाम करेगा, इसी तरह मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रपोजल लाया जाएगा। इसमें फिलहाल 73 दुकानें रखी गई हैं। इनकी कॉस्टिंग की जा रही है। केडीए बोर्ड के जरिए दुकानों के रेट फाइनल किए जाएंगे।