लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग का कहना था कि दिन में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहे तो दिन ठंडा रहता है। राज्य में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस राय बरेली के फुर्सतगंज में दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान झांसी में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

झांसी राज्य में सबसे गर्म और फर्सतगंज सबसे ठंडा

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आगरा और मेरठ डिविजनों में तापमान सामान्य से बहुत ज्यादा नीचे रहा। गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर , बरेली और मुरादाबाद डिविजनों में तापमान सामान्य से कुछ ज्यादा ही नीचे बना हुआ था। वहीं झांसी डिविजन में तापमान सामान्य से नीचे रहा।

अभी जारी रहेगी शीतलहर, घने कोरे में छिपे रहेंगे नगर

इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में तापमान सामान्य रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सुबह के समय कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। राज्य में शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहेगा। यूपी के कुछ स्थानों पर दिन के समय भी कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।

National News inextlive from India News Desk