मुंबई (एएनआई)। संसद में बाॅलीवुड की छवि न खराब करने को लेकर एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने जो बयान दिया। वह काफी सुर्खियों में है। दरअसल जया ने एक्टर रवि किशन के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने बाॅलीवुड में ड्रग्स की खपत को लेकर अपनी बात कही थी। जया को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने रवि का नाम लिए बिना कह डाला कि, कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। खैर रवि किशन ने बाॅलीवुड की सच्चाई सामने रखी थी मगर जया को यह पसंद नहीं आई।

शबाना आजमी भी उतरी समर्थन में
जया के बयान का कुछ बाॅलीवुड सेलेब्रिटीज ने समर्थन किया है। सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कहा कि इस बयान की "बहुत जरूरत" थी और संसद के ऊपरी सदन के पटल पर इसे पहुंचाने के साथ इसका महत्व बढ़ गया। चार बार के राज्यसभा सांसद के बयान के बारे में एएनआई से बात करते हुए, आज़मी ने जया बच्चन को उनकी जिम्मेदारी के लिए तारीफ की। शबाना ने एएनआई को बताया, "यह एक बहुत जरूरी बयान था और इसका महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि यह सदन के पटल पर था। कुडोस टू जया बच्चन।" उन्होंने कहा, "हमारे सांसद हमारे हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं और वह जिम्मेदारी से बढ़ी हैं।"

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों जैसे अभिनेता तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, जेनेलिया देशमुख, सोनम कपूर, फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा, और अन्य ने भी बच्चन के बयान का समर्थन किया है। जया के इस बयान का एक वीडियो बुधवार से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा। वीडियो में, जया को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि सरकार को मनोरंजन उद्योग द्वारा खड़े होना चाहिए जब कुछ लोग इसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हों। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को फिल्म उद्योग को बदनाम करने की कथित साजिश को लेकर उच्च सदन में शून्य घंटे का नोटिस दिया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk