नई दिल्ली (पीटीआई)। Delhi Shahbad Dairy Murder : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी हत्याकांड ने सभी को दहलाकर रख दिया है। इस हत्याकांड में हर दिन एक बड़ा खुलासा हो रहा है। आरोपी साहिल ने जिस चाकू का इस्तेमाल किया था, उसे उसने करीब 15 दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था और अपराध के बाद रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास फेंक दिया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दो दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी। वह भी तब जब 16 वर्षीय लड़की साक्षी ने उसे अपने दोस्तों के सामने उसे फटकार लगाई और उसके रिश्ते को सुधारने से इनकार कर दिया। 20 साल के साहिल ने साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए और फिर उसे सीमेंट के स्लैब से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए और उसकी खोपड़ी को तोड़ा गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पिता ने दी थी एडवाइस
पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी साहिल को जानती थी और वह अक्सर उसका नाम लेती थी। वह एक साल से उसकी दोस्त थी। हमने उसे यह समझाने की कोशिश की कि वह छोटी है और उसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए लेकिन जब भी हम उसे साहिल से दूर रहने के लिए कहते, तो वह नाराज हो जाती और अपने दोस्त के यहां चली जाती। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिल ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने हरिद्वार से चाकू खरीदा था लेकिन जांच गुमराह करने के लिए वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था।

काैन है प्रवीण
साहिल के बयानों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है क्योंकि कभी-कभी वह कहता है कि वह साक्षी द्वारा उसे इग्नोर करने से नाराज था लेकिन उसे यह भी शक था कि साक्षी अपने एक्स ब्वाॅयफ्रेंड प्रवीण के साथ फिर रिलेशन बना रही है। साहिल के प्यार में पड़ने से पहले साक्षी तीन से चार साल तक प्रवीण के साथ रिलेशन में थी। पुलिस ने कहा कि साहिल ने दावा किया है कि साक्षी प्रवीण के साथ वापस जाने के लिए एक्साइटेड थी क्योंकि उसके पास मोटरसाइकिल थी। पुलिस के मुताबिक, प्रवीण की उम्र भी 20 साल के आसपास है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में है और उसे जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली आने को कहा गया है।


काैन है झबरू
घटना से दो दिन पहले शनिवार को साक्षी ने फ्रिज-एसी रिपेयरिंग मैकेनिक का काम करने वाले आरोपी साहिल को उससे दूर रहने की वार्निंग दी। उस वक्त वह अपनी दोस्त भावना और अपने बॉयफ्रेंड झबरू के साथ थी। पुलिस ने बताया कि झबरू ने भी साक्षी के पास आने पर साहिल को पीटने की धमकी दी थी। आठ दिन पहले साक्षी ने साहिल से ब्रेकअप कर लिया था। पुलिस ने यह भी कहा कि साक्षी ने साहिल को धमकाने के लिए अपनी दोस्त नीतू के पति का नाम लिया, जो इलाके का कुख्यात अपराधी है। इन वजहों से साहिल काफी नाराज था।

2021 से थे रिलेशन
पुलिस के मुताबिक, साक्षी और साहिल जून 2021 से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे लेकिन पिछले तीन-चार महीने से वह आरोपी से दूर रहने लगी थी। इससे नाराज साहिल रविवार दोपहर नशे में धुत हो गया और साक्षी पर तब हमला किया जब वह अपने दोस्त के बच्चे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी। उसकी हत्या करने के बाद साहिल पास के एक पार्क में गया और वहां कुछ देर बैठा रहा। बाद में आरोपी रिठाला मेट्रो स्टेशन गया जहां उसने चाकू को पास की झाड़ियों में फेंकने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने आनंद विहार बस टर्मिनस से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए एक बस ली। पुलिस ने कहा कि साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था, जब उसकी मौसी ने उसके पिता को काॅल की थी।

National News inextlive from India News Desk