नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान थे। अफरीदी ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन आयोजित किया और सत्र के दौरान, एक यूजर ने पूछा, 'बेहतर कप्तान, धोनी या पोंटिंग?'

धोनी को ज्यादा काबिल मानते हैं अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने जवाब दिया, "मैं धोनी को पोंटिंग से थोड़ा अधिक आंकता हूं क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों से भरी एक नई टीम विकसित की है।" धोनी ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर 183 के साथ 350 वनडे खेले हैं। वह सभी प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी (50 ओवर विश्व कप, टी 20 विश्व कप, और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं। धोनी ने 90 टेस्ट खेलने के बाद 2014 में अपने टेस्ट करियर को समाप्त कर दिया। उन्होंने 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए।

बल्लेबाजों में कोहली नहीं डिविलियर्स का लिया नाम
अफरीदी कप्तानी के मामले में भारतीय क्रिकेटर धोनी को ज्यादा काबिल समझते हों मगर जब बात बल्लेबाजी की आती है तो अफरीदी की नजर में कोहली का नाम नहीं आता। जब उनसे 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' चुनने के लिए पूछा गया तो, अफरीदी ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम लिया। बता दें एबीडी के पूरी दुनिया में फैन हैं। खासतौर से आईपीएल में वह विराट कोहली के जोड़ीदार हैं और दोनों एक ही टीम से खेलते थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk