कानपुर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में एक बहुत बड़े रहस्य से पर्दा उठाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बार-बार रिटायर होकर वापस आने वाले अफरीदी की उम्र को लेकर हमेशा सस्पेंस रहा। मगर अपनी ऑटोबाॅयोग्राॅफी में इस पाक दिग्गज खिलाड़ी ने सही उम्र बताकर सबको हैरत में डाल दिया। अफरीदी के मुताबिक, उनका जन्म 1975 में हुआ था ना कि 1980, जोकि उनका अफिशल डाटा है। यानी कि अफरीदी ने पांच साल उम्र कम करके इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।

सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने का रिकाॅर्ड

इस लिहाज से देखें तो अफरीदी के नाम जो सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने का रिकाॅर्ड दर्ज है, असल में वो झूठ है। क्योंकि आंकड़ों में अफरीदी की उम्र उस वक्त 16  साल थी जबकि असल में वो 21 साल के थे। इस बारे में अफरीदी अपनी आत्मकथा में लिखते हैं, 'तब मैं सिर्फ 19 साल था, 16 साल का नहीं जैसा कि दावा किया गया है। मेरा जन्म 1975 में हुआ है लेकिन अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी।' वैसे अफरीदी की ये बात भी भ्रम पैदा करती है क्योंकि वह सही उम्र के हिसाब से भी 1996 में 21 साल के होते, न कि 19

अंडर 19 में भी किया गुमराह

बता दें शाहिद अफरीदी ने 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ रिकाॅर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ा था। अफरीदी सीधे कैरेबियाई देश से नैरोबी पहुंचे थे। वेस्टइंडीज में वह अंडर 19 खेलकर आए थे। अब जो खुलासे हुए, उसके मुताबिक अफरीदी उस वक्त 19 साल से ज्यादा थे फिर भी अंडर 19 में खेलते थे।

क्या 41 की उम्र में हुए रिटायर

साल 1975 अगर अफरीदी की असली डेट ऑफ ईयर है तो उस समय वह 35 साल के होंगे, जब वह 2010 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए थे। हालांकि चार साल बाद वह बतौर कप्तान टेस्ट में फिर वापस आए थे। तब अफरीदी ने एक टेस्ट खेला था। इसके अलावा साल 2016 में अफरीदी ने जब आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला तब वह 36 के नहीं बल्कि 41 साल के थे।

क्विंटन डी काॅक ने जड़ी IPL 12 की दूसरी सबसे धीमी हाॅफसेंचुरी, जानें इनसे धीमा कौन है

उल्टा चलते हुए शिखर धवन ने पकड़ा IPL 12 का सबसे शानदार कैच

वनडे इंटरनेशनल: सबसे कम उम्र में शतक

1. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)- 16 साल 217 दिन (विरुद्ध श्रीलंका, 1996)

2. उस्मान गनी (अफगानिस्तान)- 17 साल 242 दिन (विरुद्ध जिम्बाब्वे, 2014)

3. इमरान नजीर (पाकिस्तान)- 18 साल 121 दिन (विरुद्ध जिम्बाब्वे, 2000)

4. सलीम इलाही (पाकिस्तान)- 18 साल 312 दिन (विरुद्ध श्रीलंका, 1995)

5. तमीम इकबाल (बांग्लादेश)- 19 साल 2 दिन (विरुद्ध आयरलैंड, 2008)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk