features@inext.co.in

KANPUR: शाहिद कपूर की मूवी कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार कम करती नजर नहीं आ रही है। तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी की इस हिंदी रीमेक ने शाहिद के करियर को नई दिशा दे दी है। इसकी सक्सेस का आलम यह है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली टॉप 10 मूवीज की लिस्ट में जगह मिल चुकी है। अब कहा जा रहा है कि शाहिद को सुपरहिट तेलुगु मूवी जर्सी की रीमेक के लिए भी अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि शाहिद ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है या नहीं पर कहा जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए मेकर्स के सामने भारी-भरकम फीस की डिमांड रख दी है।

पहले भी किया है रोल

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद इस मूवी की रीमेक के लिए 40 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं। बता दें कि तेलुगू मूवी जर्सी एक क्रिकेटर की कहानी है, जिसमें एक्टर नानी ने क्रिकेट प्लेयर का रोल किया था। यह मूवी इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। शाहिद 2009 में आई मूवी दिल बोले हडिप्पा में भी एक क्रिकेटर का रोल कर चुके हैं।

महसूस होती थी बेइज्जती

अपनी सुपरहिट मूवी की सक्सेस को लेकर बात करते हुए एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, 'मैं कबीर सिंह की सक्सेस से खुश इसलिए हूं क्योंकि मैं हमेशा ऐसा एक्टर बनना चाहता था जो एक स्टार भी हो। मेरे करियर की शुरुआत में लोग मुझसे कहते थे कि 'तुम डांसिंग वाली फिल्म करो' या 'तुम चॉकलेट ब्वॉय वाली फिल्म करो।' यह सुनकर मेरे अंदर के एक्टर को बहुत बेइज्जती महसूस होती थी। इस मूवी में मुझे एक परफॉर्मर बनने का मौका मिला।'

कबीर सिंह की कामयाबी से शाहिद को हुआ फायदा बढ़ायी अपनी फीस

'आज की ऑडियंस बहुत मैच्योर है', 'कबीर सिंह' की लाख बुराइयों के बाद भी मिला लोगों का प्यार

उम्मीदों से बहुत आगे निकल गई 'कबीर सिंह'

कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई को लेकर शाहिद का कहना था, 'यह देखकर मैं इमोशनल हो गया था। मुझे लगा कि मैं यह डिजर्व नहीं करता हूं क्योंकि इस मूवी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। जब आपको अपनी मूवीज से 70-80 करोड़ रुपए की कमाई की आदत हो तब आपकी मूवी 270 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ले तो आपको कुछ समझ नहीं आता कि आपके साथ क्या हो गया है। आप खुद इसका क्रेडिट नहीं ले सकते।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk