मुंबई (पीटीआई)। अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म "जर्सी" की शूटिंग खत्म कर ली है। जो इसी नाम की 2019 तेलुगु ब्लॉकबस्टर की हिंदी रीमेक है। "जर्सी" में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने वाले शाहिद ने इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण शूट को रोक दिया गया था। बाद में अक्टूबर में इसकी शूटिंग फिर से शुरू हुई और देहरादून और चंडीगढ़ के आसपास के विभिन्न स्थानों में शूटिंग की।

महामारी में पूरी की शूटिंग
39 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार की रात को सोशल मीडिया पर स्टेडियम में खड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि टीम ने लगभग 47 दिनों में सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ शूट पूरा किया। कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "जर्सी फिल्म की शूटिंग पूरी। कोविड के दौरान 47 दिनों की शूटिंग। यह अविश्वसनीय है। मुझे पूरी टीम पर गर्व है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं यूनिट से हर किसी को हर रोज सेट पर आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। खुद को जोखिम में डालतकर यह काम सबने पूरा किया। ऐसी कहानियां जो दिल को छूती हैं।'

असफल क्रिकेटर की सफलता की कहानी
"जर्सी" एक प्रतिभाशाली लेकिन असफल क्रिकेटर की कहानी को आगे बढ़ाता है, जो 30 की उम्र के आसपास भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा से प्रेरित होकर मैदान में लौटने का फैसला करता है और अपने बेटे की इच्छा पूरी करता है। फिल्म में शाहिद के लुक को पहले ही रिवील कर दिया गया था। उनकी सेट से कई तस्वीरें सामने आई जिसमें वह नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस करते भी दिखे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk