शाहजहांपुर (जेएनएन)। पुलिस विभाग के वायरलेस अनुभाग में तैनात दारोगा भौंदे खां की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और चारों बेटियों ने कराई थी। भाड़े के हत्यारों ने एक लाख रुपये की सुपारी लेकर घर के अंदर ही दारोगा को गला दबाकर मार डाला। पत्नी वही मौजूद थी, जबकि चारों बेटियां घर के बाहर चौकीदारी कर रही थी। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर पुलिस से मंगलवार देर रात मुठभेड़ में भाड़े के दो हत्यारे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया।

बीवी का बहनोई से था नाजायज संबंध

मुजफ्फरनगर निवासी 55 वर्षीय भौंदे खां दामाद अनीस के मकान में किराये पर रहते थे। भौंदे खां का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला था। मंगलवार को हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एएसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि मृतक की पत्नी जाहिदा के अपने बहनोई फारुख से प्रेम संबंध थे। विरोध करने पर पत्नी जाहिदा ने बेटियों संग मिलकर दारोगा की हत्या की साजिश रची।

एक और दारोगा की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

दूसरी ओर मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना के काकड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनकी पहचान शौकीन व तसीन निवासी तावली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों ने शाहजहांपुर में दारोगा मेहरबान की सुपारी लेकर हत्या की थी। दोनों दिल्ली के भजनपुरा थाने में हुई लूट में जेल भी जा चुके हैं। गौरतलब है कि दारोगा मेहरबान मूल रूप से शाहपुर के गांव कसेरवा के रहने वाले थे और उनकी शाहजहांपुर में तैनाती थी।

जब एक शहर के सभी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा गिरफ्तार

पहले हंसिया से पेट फाड़ा और फिर भूनकर खाया कलेजा, अब संपत्ति होगी कुर्क

Crime News inextlive from Crime News Desk