Shahrukh Khan Gives Musical Treat For His Team Not Part of Don 3
अपनी टीम को शाहरुख देंगे म्यूजिकल ट्रीट, नहीं होंगे 'डॉन 3' का हिस्सा
मुंबई (ब्यूरो): बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हाल की दो तीन फिल्मों ने उन्हें कमाई के मामले में वो सुख नहीं दिया जिसकी उम्मीद सबको थी, लेकिन फिर भी किंग खान आगे की सोचते हैं। वह कारोबार के साथ अपने शौक भी पूरे करते हैं। आईपीएल जल्द शुरू होने वाला है और शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स फिर मैदान में होगी। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी टीम के लिए एक गाना गाएंगे।
बप्पी लहिरी ने कंपोज किया है म्यूजिक
उन्होंने पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर बह्रश्वपी लहिरी से एक गाना कम्पोज करने को कहा था। गाने के नाम 'रन रन रन' रखा गया है और बप्पी दा ने अपने बेटे बाह्रश्वपा लहिरी के साथ इस गाने को अरेंज किया है। इस गाने के लिए शाहरुख खान ने कई दिनों तक रिहर्सल किया और फिर इसे रिकॉर्ड कर डाला।
नहीं होंगे 'डॉन 3' का हिस्सा
इस बीच एक बड़ी खबर ये भी आ रही है कि शाहरुख खान फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में काम नहीं करेंगे। हाल ही में एक बातचीत में डॉन सीरीज के मेकर फरहान ने इस बात को गलत बताया है कि डॉन 3 बन रही है। फरहान के मुताबिक वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और 'डॉन' को डायरेक्ट करने का उनका नियर फ्यूचर में कोई प्लान नहीं है।
शाहरुख के बारे में जब ये खबर आई थी कि वो राकेश शर्मा पर बनने वाली फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' में काम नहीं करेंगे, तब इस बात को हवा दी गई कि उन्होंने वो फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें 'डॉन 3' में काम करना था। वैसे फरहान फिलहाल साउथ की फिल्मों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और साथ ही उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' भी साइन कर ली है। इसके अलावा वह प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आएंगे।
मुंबई (ब्यूरो): बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हाल की दो तीन फिल्मों ने उन्हें कमाई के मामले में वो सुख नहीं दिया जिसकी उम्मीद सबको थी, लेकिन फिर भी किंग खान आगे की सोचते हैं। वह कारोबार के साथ अपने शौक भी पूरे करते हैं। आईपीएल जल्द शुरू होने वाला है और शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स फिर मैदान में होगी। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी टीम के लिए एक गाना गाएंगे।
बप्पी लहिरी ने कंपोज किया है म्यूजिक
उन्होंने पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर बह्रश्वपी लहिरी से एक गाना कम्पोज करने को कहा था। गाने के नाम 'रन रन रन' रखा गया है और बप्पी दा ने अपने बेटे बाह्रश्वपा लहिरी के साथ इस गाने को अरेंज किया है। इस गाने के लिए शाहरुख खान ने कई दिनों तक रिहर्सल किया और फिर इसे रिकॉर्ड कर डाला।
नहीं होंगे 'डॉन 3' का हिस्सा
इस बीच एक बड़ी खबर ये भी आ रही है कि शाहरुख खान फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में काम नहीं करेंगे। हाल ही में एक बातचीत में डॉन सीरीज के मेकर फरहान ने इस बात को गलत बताया है कि डॉन 3 बन रही है। फरहान के मुताबिक वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और 'डॉन' को डायरेक्ट करने का उनका नियर फ्यूचर में कोई प्लान नहीं है।
शाहरुख के बारे में जब ये खबर आई थी कि वो राकेश शर्मा पर बनने वाली फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' में काम नहीं करेंगे, तब इस बात को हवा दी गई कि उन्होंने वो फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें 'डॉन 3' में काम करना था। वैसे फरहान फिलहाल साउथ की फिल्मों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और साथ ही उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' भी साइन कर ली है। इसके अलावा वह प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आएंगे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK