मेरे बच्चे 'अच्छे बच्चे'हैं : शाहरुख

शाहरुख खान ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने बच्चों के बारे में ढेर सारी बातें की. वे मुंबई के किडजानिया में फादर्स डे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे मुझसे बिल्कुल अलग हैं. मेरी कोई आदत मेरे बच्चों में नहीं है. वे अच्छे बच्चे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे बच्चे मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर इंसान हैं. 48 साल के शाहरुख के तीन बच्चे हैं- आर्यन (17 साल), सुहाना (14 साल) और अबराम (एक साल से कम).

वीडियो देखें: क्यों चाहते हैं शाहरूख कि उनके बच्चे उनके जैसे न हों

मेरे तीनों बच्चों के गालों में डिंपल

शाहरुख ने कहा कि मेरे और मेरे बच्चों में एक ही सिमिलैरिटी है कि हम तीनों के गालों में डिंपल हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों पर किसी पर्टिक्युलर करियर जैसे इंजीनियरिंग या ऐक्टिंग चुनने के लिए प्रेशर नहीं डालेंगे. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे वह काम करें जिससे उन्हें खुशी मिले. मैं अपने बच्चों की खुशी ौर अच्छे हेल्थ की प्रार्थना करता हूं.

सुहाना के साथ गर्ली टीवी प्रोग्राम्स देखना पसंद करते हैं शाहरुख

शाहरुख खान अपनी 14 साल की बेटी सुहाना के साथ गर्ली टीवी प्रोग्राम्स देखना पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने छोटे बेटे अबराम के साथ खेलते हैं. शाहरुख ने कहा कि अबराम की वजह से आर्यन भी हर महीने लंदन से मुंबई आता है. शाहरुख अपने बच्चों के साथ पढ़ना, बातें करना और साथ में टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. हालांकि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब कोई उनसे उनके बच्चों के बारे में पर्सनल सवाल करता है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk