-पांच जून को आदित्यपुर टोलब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियों ने की थी शान बाबू की हत्या

-मृतक की पत्नी के बयान पर संतोष थापा समेत पांच लोगों पर किया गया था मामला दर्ज

SARAIKELA: आदित्यपुर के कांग्रेसी नेता शान बाबू उर्फ बुद्धेश्वर मुखी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष थापा ने मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिला व्यवहार न्यायालय में आकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आदित्यपुर थानांतर्गत धीराजगंज के शान बाबू की हत्या क्भ् जून को टोल ब्रिज के पास शाम को बाइक सवार अपराधियों ने की थी। मृतक की पत्नी के बयान पर संतोष थापा समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कांड का उदभेदन कर छोटू राम, आशीष गोराई, बबलू यादव, गौतम लोहार, पवन लोहार व अर्जुन महतो उर्फ गौरा समेत छह आरोपियों का गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी संतोष थापा फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी। मंगलवार को संतोष थापा ने पुलिस का चकमा देकर सरायकेला व्यवहार न्यायालय पहुंचा और सीजेएम के न्यायालय में आत्म सर्पण किया। न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय ने उसे जेल भेजा।

पांच दिन की रिमांड

शान बाबू हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष थापा को पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया। सरायकेला एसपी इंद्रजीत थापा ने बताया कि न्यायालय में आत्मसमर्पण करते ही आदित्यपुर पुलिस ने उसे रिमांड के लिए याचिका दायर की और न्यायालय ने पांच दिनों के लिए संतोष थापा को रिमांड पर दिया। उन्होंने बताया कि संतोष को जेल से निकालकर रिमांड पर ले लिया गया है। एसपी ने बताया कि हत्याकांड के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इस हत्याकांड का विस्तृत खुलासा होगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड में संलिप्त दिवाकर सिंह व प्रभाकर सिंह ने सरायकेला-खरसावां जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन के न्यायलय में आग्रिम जमनत की याचिका दायर की थी। मंगलवार को इसकी सुनवाई हुई और अभियोजन पक्ष के विरोध पर जमालत याचिका रद्द हो गई।