उमंग मिश्र (एसोसिएट एडिटर, दैनिक जागरण आईनेक्‍स्‍ट)। शेन वॉर्न की असमय मृत्यु की खबर भी उनकी घातक फ्लिपर की तरह ही निकली जो समझ में ही नहीं आई। अपनी मौत से बारह घंटे पहले तो वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर रॉड मार्श की मृत्यु पर ट्वीट करके दुख व्यक्त कर रहे थे। इतना अनिश्चित है जीवन। याद आ रहा है शेन वार्न का पहला टेस्ट मैच जो उन्होंने भारत के खिलाफ ही खेला था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस मैच में शेन वॉर्न ने 150 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था और वो भी डबल सेंचुरी बना चुके रवि शास्त्री का। उसी पारी में सचिन तेंदुलकर ने भी 148 रन बनाए थे। जाहिर है वॉर्न के टेस्ट जीवन की शुरुआत खराब रही थी और उनके हाथों अपनी गेंद पर एक कैच भी छूटा था।

सात सौ विकेट तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज
हल्का मोटा सा दिखने वाला लड़का आगे चल कर स्पिन का सबसे बड़ा जादुगर बन जाएगा ये शायद ही ये किसी ने सोचा हो। जब वॉर्न ने संन्यास लिया उस समय तक वो 708 विकेट ले चुके थे और सात सौ विकेट तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज बन चुके थे इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद शेन वार्न की वास्तविक महानता उनके रिकॉर्ड में नहीं उस जादू में है जो वो पिच पर करते थे। शेन वार्न की गेंदबाजी स्पिन का शास्त्रीय संगीत थी। उनका रन अप, गेंदो की फ्लाइट सबमें एक लय थी।

बॉल ऑफ द सेंचुरी
शेन वार्न 'की लेग ब्रेक कितनी घातक थी उसका सबसे बड़ा उदाहरण माहक गेटिंग को फेंकी गई उनकी वो गेंद है जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी कहा जाता है लेकिन उनकी सबसे घातक गेंट फ्लिपर थी भयानक लेग ब्रेक होती गेंद के बीच उसी एक्शन से अचानक वो फ्लिपर फेंकते थे जो विकेट पर पड़ कर तीर की माफिक सीधी, नीची और तेज निकलती थी जिस पर अक्सर बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू वा बोल्ड हो जाता था। उनकी फ्लिपर को पढ़ना कितना कठिन था इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि एक सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कलिनन को इतनी बार उन्होंने फ्लिपर पर आउट किया कि कमेंटेटरों ने मजाक में उस सीरीज में फ्लिपर का नाम कलिनन बॉल रख दिया था।

नई गेंदों का किया अविष्कार
दुनिया भर के बल्लेबाज उनकी लेगब्रेक, फ्लिपर, टॉप स्पिनर और गुगली को ही समझने में हैरान थे और वार्न नई नई गेंदों का अविष्कार कर देते थे। वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने नई गेंदों का अविष्कार किया जिसे सिर्फ वो ही डाल सकते थे और उन गेंदों का अस्तित्व ही मेरे वार्न के संन्यास लेने के साथ समाप्त हो गया। स्लाइडर, जूटर वगैरह ऐसी ही गेंदें थी जिनका अविष्कार शेन वार्न ने किया और सिर्फ उन्होंने ही फेंका। इन्हीं विधिताओं के कारण वॉर्न पहले स्पिन गेंदबाज थे जिससे स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजी कराई जाती थी।

बेहतर कप्तान भी थे शेन वार्न
वॉर्न की एक क्षमता जिसका लाभ ऑस्ट्रेलिया की टीम को ठीक से नहीं मिल पाया वो थी कप्तानी शेन वॉर्न अद्भुत लीडर थे क्रिएटिव सोचने वाले, फ्रंट से लीड करने वाले कप्तान प्रतिभा पहचानने की कमाल की नजर और युवा लड़कों को प्रेरित कर लड़ाके बना देने की खुबी थी राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान और कोच की दोहरी भूमिका निभाते हुए वॉर्न ने नए लड़कों की टीम को आईपीएल चैंपियन बना दिया था।

लाइव बताया बल्लेबाज को कैसे करूंगा आउट
चिड़ियों से बाज लड़ाने का हुनर था शेन वान में जो क्रिकेट का आनंद लेते थे। जब तक मन किया खेला जब मन किया संन्यास ले लिया जबकि वो चाहते तो कई साल और खेल सकते थे क्योंकि रिटायरमेंट के समय भी वो दुनिया के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज थे। आईपीएल का कमाल तो उन्होंने संन्यास लेने के बाद ही किया था। उसके भी बाद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते हुए इयरफोन लगा कर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने लाइव बताया था कि बल्लेबाज को ट्रैप करके आउट कर रहा हूं, अगली गेंद ये फेकुंगा और वो आउट हो जाएगा और वैसा ही हुआ। दूसरा शेन वॉर्न अब पैदा नहीं होगा क्योंकि वार्न जैसा खिलाड़ी कोई खुद नहीं बन सकता।

पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में
शेन वार्न व्यक्तिगत जीवन में भी खिलाड़ी आदमी थे इसलिए कई बार विवादों में फंसे, उनके अफेयर्स रहे, ब्रेक अप हुए, पत्नी से तलाक हुआ पर वार्न ने जिंदगी अपनी मर्जी से जिया। दिल का कितना बड़ा खिलाड़ी था वो इससे समझ में आ जाता है कि जिस सचिन तेंदुलकर से उनकी मैदान में राइवलरी रहती थी उसके बारे में डाल कहा कि मेरे सपने में सचिन आता है और ही मेरे सर के ऊपर से उठा कर छक्के लगा रहा होता है।

मौत के बाद भी हमेशा याद किए जाएंगे
शेन वॉर्न की अचानक मौत की ख़बर ने हर उस इंसान को हिलाकर रख दिया है जिसने वार्न का पूरा करिअर देखा है। वॉर्न की मौत क्रिकेट की अपूर्णीय क्षति है। वॉर्न ने क्रिकेट को ऐसी यादें दी हैं जो कहानियों की तरह आने वाली पीढ़ियों को सुनाई जाती रहेंगी। वॉर्न का नाम फिराक गोरखपुरी के इस शेर में शायद फिराक के नाम से ज्यादा मुफीद है, 'आने वाली नस्लें तुम पर फख्र करेंगी हम असरो, जब उनको ख्याल आएगा, तुमने शेन वार्न देखा था।'

editor@inext.co.in

Cricket News inextlive from Cricket News Desk