नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने बुधवार को टेस्ट में बेस्ट इंडियन टेस्ट इलेवन चुनी है। वार्न ने इस टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में दी है, हालांकि इस टीम में वीवीएस लक्ष्मण का नाम न देखकर भारतीय फैंस को काफी हैरानी हुई। लक्ष्मण का टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। खैर वार्न ने उन्हें अपनी टीम में क्यों नहीं चुना यह उनका फैसला है। 50 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान अपने महानतम भारतीय इलेवन का जिक्र किया। वार्न ने इस टीम में सिर्फ उन प्लेयर्स को चुना जिनके साथ उन्होंने खेला।

सिद्धू को टीम में मिली जगह

वार्न ने वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी टीम के सलामी बल्लेबाजों के रूप में चुना और उन्होंने यह भी स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने सिद्धू को अपनी टीम में क्यों रखा। वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "मुझे नवजोत सिंह सिद्धू को चुनना पड़ा क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छे खिलाड़ी थे, जिनके साथ मैंने कभी खेला है। यही नहीं अन्य सभी स्पिनरों जिन्होंने सिद्धू के खिलाफ गेंदबाजी की, उनका कहना था कि सिद्धू बेस्ट थे।' वॉर्न की भारतीय इलेवन में वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (कप्तान), कपिल देव, हरभजन सिंह, नयन मोंगिया, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ हैं।

विराट इसलिए नहीं हैं टीम में

इस स्पिनर ने यह भी कहा कि विराट कोहली और एमएस धोनी उनकी टीम में नहीं हैं क्योंकि वार्न ने उनके खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं खेला है। इसलिए यह दोनों भारतीय दिग्गज कंगारु स्पिनर की टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा, "द्रविड़ मेरे दोस्त बन गए, उन्होंने हमारे खिलाफ काफी शतक बनाए हैं।" हालांकि वार्न का कहना है कि गांगुली को कप्तान के रूप में टीम में जगह मिली, अगर वो नहीं होते तो लक्ष्मण टीम में जरूर होते। बता दें वार्न का टेस्ट में भारत के खिलाफ मिश्रित रिकॉर्ड था क्योंकि उन्होंने 24 पारियों में 45.059 की औसत से 43 विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk