डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Shani Sade Sati and Dhaiya Effect in 2023: साल 2023 में साढ़े-साती वाली राशियों पर शनि का दबाव अधिक रहने वाला है। ढैय्या प्रभावित राशियों पर शनि का दबाव थोड़ा कम रहेगा। इस वर्ष शनि मकर राशि में भ्रमण करेगा। इस बीच धनु राशि वालों के लिए उतरती साढ़े साती रहेगी। मकर राशि वालों पर मध्य प्रभाव वाली साढ़े-साती रहेगी। कुंभ राशि वालों के लिए चढ़ती साढ़े-साती का प्रभाव रहेगा। वर्ष प्रारम्भ के कुछ दिनों बाद अर्थात् 17 जनवरी तक शनि मकर राशि में ही विराजमान रहेगा। इसके बाद शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। ऐसी स्थिति में धनु राशि वालों के लिए साढ़े-साती के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी। वही मीन राशि वाले जातक चढ़ती साढ़े-साती का प्रभाव में आयेगें।

कुंभ राशि वालों पर शनि का प्रभाव

वर्ष के प्रारम्भ में 17 जनवरी के बाद शनि मकर से कुंभ में आयेगा। अपना प्रभाव मकर, कुंभ, एवं मीन राशि पर बनायें रखेगा। मकर राशि वालों के लिए उतरती साढ़े-साती प्रारम्भ होगी। कुंभ राशि वालों के लिए साढ़े-साती का प्रभाव अधिक रहेगा। मीन राशि वालों पर चढ़ती साढ़े-साती का प्रभाव रहेगा। विद्वानों का विचार है। उतरती साढ़े-साती जातक को लाभ देती है। अर्थात् मकर राशि वालों के लिए आर्थिक स्थितियाँ अनुकूल बनायें रखेगी। उतरती साढ़े-साती का प्रभाव पैरों पर रहता है। क्योंकि साढ़े-साती सिर से चढ़कर मध्य भाग में आती है और धीरे-धीरे पैरों पर आकर उतर जाती है। साढ़े-साती का साढ़े सात वर्ष का लम्बा कार्यकाल राशियों पर बना रहेगा। साढ़े-साती का प्रभाव मानव जीवन पर भी दिखाई देता है।

मीन राशि पर साढ़े-साती का यह होगा असर

मीन राशि वालों के सिर पर इसका प्रभाव रहेगा। इसलिए मीन राशि वालों को सिर दर्द, मानसिक उलझन, अनावश्यक तर्क-वितर्क, लड़ाई-झगड़ा, किसी बिंदु को लेकर मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। अधिक उम्र होगी तो ब्रेन हैम्ब्रेज जैसी परेशानी का योग बन सकता है इसलिए मीन राशि वालों को शनि का दान एवं शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से राहत मिल सकती है। कुंभ राशि वालों के मध्य भाग में शनि का प्रभाव बनेगा। इसलिए इस राशि वालों को बाजुओं में दर्द,सीने में दर्द पेट की परेशानी किडनी,पथरी जैसी अन्य परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। उम्र यदि अधिक है या शुगर, ब्लडप्रेशर है तो हार्ट-अटैक जैसी स्थिति का योग बन सकता है। इस राशि वालों को विशेष सावधानी बनायें रखनी होगी। शनि का दान करें, शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलायें। कुंभ राशि वालों पर शनि का सबसे अधिक दबाव बना रहेगा। मकर राशि वालों की उतरती साढ़े साती रहेगी।उतरती साढ़े-साती का प्रभाव संपूर्ण पैर पर बना रहेगा इसलिए मकर राशि के जातक वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें पैरों में चोट नशों का चढ़ना घुटने में दर्द, कूल्हों में दर्द, चलने फिरने में परेशानी का योग बन सकता है, इसलिए सावधानी बनायें रखें। मकर एवं कुंभ शनि की राशियाँ है यदि जातक दान एवं शनि की पूजा करेगा तो साढ़े-साती का प्रभाव कम हो सकता है। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य भी बन सकते है।

आर्थिक दृष्टि से शनि की साढ़े-साती का कैसा होगा जीवन पर प्रभाव

मकर राशि वालों के लिए उतरती साढ़े साती रहेगी इसलिए इस राशि वालों का वर्ष आर्थिक दृष्टि से उत्तम वर्ष रहेगा। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।कर्ज से मुक्ति मिल सकता है। जातक के रुके संपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है और कुछ बड़े कार्यों के पूरा होने का योग बन सकता है। व्यापारियों के लिए भी यह राशि आर्थिक दृष्टि से भी उत्तम रहेगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में बड़े लाभ का योग बन सकता है। न्यायालय से मुक्ति मिल सकती है एवं लाभ मिल सकती है।

मीन राशि वालों के लिए चढ़ती साढ़े-साती के कारण आर्थिक संघर्ष की स्थिति शुरु हो सकती है। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव के कारण तनाव मिल सकता है। लेन-देन सोच-समझकर करें नहीं तो आर्थिक नुकसान का योग बन सकता है। कोई बड़ी आर्थिक गतिविधि के स्थगित होने से या न मिलने से मानसिक तनाव का योग बन सकता है इसलिए इस राशि वालों को सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए। उधार आदि देने से बचना चाहिए।

कुंभ राशि वालों के लिए भी आर्थिक चुनौतियाँ रहेगीं लेकिन राशि का स्वामी होने के कारण शनि दबाव के बीच जातक के पक्ष में आर्थिक चुनौतियाँ उतना नहीं बना पायेगा यद्यपि आर्थिक समस्याओं से घिरे रहने का योग बन सकता है, लेकिन बीच-बीच में शनि की कृपा मिलने पर आर्थिक संकटो से मुक्ति भी मिल सकती है। इस राशि वालों को स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान बनायें रखना होगा। किसी भी तरह के जोखिम से बचना होगा। सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है।

2023 में शनि की ढैय्या का प्रभाव

2023 में मेष, सिंह, वृश्चिक, राशियों पर ढैय्या का प्रभाव प्रारम्भ होगा। ढैय्या का प्रभाव 17-18 जनवरी से प्रारम्भ होगा जो वर्ष के अन्त तक बना रहेगा इसलिए इन राशि के जातकों को भी सावधान रहना चाहिए। ये तीनों राशियाँ शनि की प्रतिकूल राशियाँ है, इसलिए इन राशियों पर शनि का अधिक दबाव बन सकता है। इस राशि के जातकों को इस वर्ष थोड़ी सावधानी से कार्य करना होगा। किसी भी तरह के जोखिम से बचना होगा। लड़ाई-झगड़े की परिस्थितियाँ बन सकती है, इसलिए सावधानी बनायें रखना होगा। व्यवसाय आदि में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति आ सकती है, इसलिए सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि का योग बन सकता है। इस राशि वालों को शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए काली वस्तुओं का दान करना चाहिए।ठंड में गरीबों को काला कंबल दान करें, यदि कंबल दान करने की शक्ति नहीं हो तो काली उरद की दाल एवं काले तिल के लड्डू या काला कपड़ा दान करने से जातक को राहत मिल सकती है। इसके अतिरिक्त पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से राहत मिल सकती है।

साढ़े-साती एवं ढैय्या का इन राशियों पर नहीं होगा प्रभाव

वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला धनु, इन राशियों पर शनि की साढ़े-साती का प्रभाव नहीं रहेगा,इसलिए इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। कार्य-व्यापार में वृद्धि होगी। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनों को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है।न्यायालय से जातक को विजय मिल सकती है। लम्बे समय से चली आ रही न्यायालय से संबंधित समस्यायें समाप्त हो सकती है। बेरोजगार लोगों को अच्छी एवं महत्वपूर्ण नौकरी का योग बन सकता है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी। देश-विदेश की यात्रा का योग भी बन सकता है। व्यवसाय में भी उन्नति मिल सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। इस राशि के जातकों की महादशा एवं अन्तर दशा अनुकूल रहेगी, तो विशेष उन्नति का योग बन सकता है, यदि महादशा एवं अन्तरदशा कमजोर होगी तो उतना लाभ नहीं मिल पायेगा जितना जातक अपेक्षा करेगा, लेकिन शनि का कुप्रभाव जातक पर नहीं रहेगा। इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष हर दृष्टि से अनुकूल बना रहने की उम्‍मीद है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk