नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच एयर इंडिया की एक उड़ान में एक को-पैसेंजर पर कथित रूप से पेशाब करने वाले व्यक्ति शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी शंकर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया। मामले की आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। पुलिस ने बुधवार को एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर पिछले साल 26 नवंबर को हुई चौंकाने वाली घटना पर एफआई आर दर्ज की। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

यात्री को 30 दिन तक नो-फ्लाई लिस्ट में रखा
न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया यूएस फ्लाइट में सवार एक नशे में धुत व्यक्ति ने बिजनेस क्लास की सीट पर बैठी एक सीनियर सिटिजन महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। मामले की जानकारी होने के बाद देश के विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से घटना की रिपोर्ट मांगी थी। आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं। एयर इंडिया ने यात्री पर 30 दिन की उड़ान प्रतिबंध भी लगाया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पेशाब करने की घटना में एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट समेत चालक दल के छह-आठ सदस्यों को समन जारी किया है। अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फारगो ने शुक्रवार को अपने कर्मचारी शंकर मिश्रा को बर्खास्त कर दिया।

National News inextlive from India News Desk